शेयर मार्केट के बारे मे जानकारी होने के बाद आपको यह भी पता होना चाहिए कि शेयर मार्केट मे पैसा कमाने के लिए आपके पास एक अकाउंट होना चाहिए । जिस अकाउंट को Demat Account कहा जाता है । अगर आपके पास Demat Account नहीं होगा तो आप शेयर मार्केट मे share को खरीद और बैच नहीं सकते हैं । अगर आप चाहते है। अकाउंट को खोलना तो इस पोस्ट मे आपको “शेयर मार्केट मे अकाउंट कैसे खोलें? 2023” इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
शेयर मार्केट अकाउंट की जानकारी
क्या आप भी शेयर मार्केट मे शेयर खरीदना और बेचना चाहते है तो आपके पास एक खाता होना चाहिए। इस खाता को Demat Account के नाम से भी जाना जाता है। जब आप Demat Account बनाते है तो आपको एक unique id मिलती है जिसके द्वारा ट्रेंडिंग और इन्वेस्टमेंट किया जाता है। इस पोस्ट मे शेयर मार्केट के अकाउंट के लिए आपकी जरूरी डिटेल ली जाती है।
शेयर बाजार मे अकाउंट खोलने बाली कंपनी बहुत से हो गई हैं । हम आपको शेयर बाजार की जानी-मानी कंपनी Zerodha और Angel Broking के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से Account खोल सकते हैं । तो चलिए अब जान लेते हैं कि शेयर मार्केट में अपना खाता कैसे खोला जाए।
Zarodha मे शेयर मार्केट मे अकाउंट कैसे खोलें ?
यहाँ पर आपको शेयर मार्केट मे पैसा लगाने के लिए Zarodha Broking company मे अकाउंट खोलने का Online तरीकों के बारे मे बातायेगें ।
Zarodha का interface user Friendly हैं, जिससे कुछ ही समय मे आपका demat account open हो जाता है । Zarodha मे आप online और Offline दोनों तरीके से अकाउंट खोल सकते है । इसके लिए आपको किसी office के चक्कर नहीं काटने पढ़ते हैं ।
Offline account खोलने मे 7 दिन का समय लग जाता है और Online मे अकाउंट बस 15 से 25 मिनटों मे ही खुल जाता है । Zarodha मे खाता खोलने के लिए आपको नीचे दीते स्टेप को फॉलो करना होगा ।
Step 1- सबसे पहले zarodha की official website www.zarodha.com पर जाए । और Sin Up वाले ऑफसन पर क्लिक करें । इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं । ( Zarodha )
Step 2- अब आपको अपना नाम और मोबाईल नंबर भर देना है । फिर नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालना है ।
Step 3- अब एक नया पेज खुल जाएगा इस पर अपना नाम Email id डालनी होगी इसके बाद आपके email पर एक verification code भेजा जाएगा । उस कोड को डालकर verification कर लें ।
Step 4- इसके बाद आप PAN Card number, Date of Birth, Gender जैसी पर्सनल इंफॉर्मेशन को भर दें ।
step 5 – अब आपको खाता खोलने के लिए payment करनी होती उस payment को आप Credit Card, Atm Card, और net banking से भी कर सकते हैं ।
Step 6- payment हो जाने के बाद स्क्रीन पर Connect to Digilocker लिखा होगा उस पर क्लिक करके आधार कार्ड को लिंक करें ।
Step 7- अब आपको Pop up window दिखाई देगी जिसके sign in बटन पर क्लिक करकर अपना मोबाइल नंबर को भर दें उसके बाद उस पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को भर कर रजिस्टर कर दें।
Step 8- अब आपको user id व Password चुनना है जिसके बाद आपको Digilocker आधार से जोड़ने का ऑप्शन दिखेगा।
Step 9 – अब आपको अपने बैंक से संबंधित जानकारी जैसे बैंक का नाम, ब्रांच का नाम, अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC Code आदि भर देना है।
Step 10 – अब आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरनी है जिसके बाद एक ओटीपी प्राप्त होगा जिससे आप नोट करके रख लें ।
Step 11 – अब आपका In Person Verification किया जाएगा जो webcam या phone के द्वारा ऑनलाइन होगा। आपको अपना cancel cheque, Passport size Photo व Signature के scan image जमा करनी होती है ।
Step 12 –अब आपको Zerodha के टर्म्स एंड कंडीशन व प्राइवेसी पेज दिखाई देगा। आप इसे अच्छे से पढ़ लें और आधार से e-sign करें, जिसके बाद ओटीपी फिल करके sign in कर ले।
Step 13 – अब आपको E-mail id पर Zerodha की Client id और Password भेज दी जाएगी, इसे use करके आप Zerodha में ट्रेड कर सकते है।
Zarodha मे account खोलने के लिए जरूरी documents
- Pan Card
- Aadhar Card
- Cancelled Cheque या बैंक के पासबुक के मुख्य पृष्ठ की फोटो
- Signature
- Passport Size Photo (scanned image)
Angle One मे शेयर मार्केट मे अकाउंट कैसे खोलें
शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आप Zerodha के अलावा Angel Broking में भी अकाउंट खोल सकते हैं। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप किस मे अकाउंट खोलना चाहते है । इसके अलावा भी कंपनी है जिनके थ्रू भी शेयर मार्केट मे अकाउंट खोल सकते है । Zarodha और Angle one का अकाउंट मे खुद भी use करता हूँ । इस लिए मैंने आपको इनके बारे मे बताया है ।
Angel One में अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके खोल सकते हैं ।
Step 1- सबसे पहले आपको Angle One की Official Website www.angleone.in पर आना होगा ।
Step 2- अब स्क्रीन पर Open Demat Account लिखा होगा उस पर क्लिक कर दें ।
Step 3- अब आपको अपना नाम और मोबाईल नंबर भर कर city को select करके Get Free Demat Account पर क्लिक करें ।
Step 4- इसके बाद मोबाईल नंबर पर ओटीपी आया होगा उस को भर दे
Step 5- अब आपको email id डालना होगा ।
जरूरी Documents
- Pan Card
- Aadhar Card
- Cancelled Cheque या बैंक के पासबुक के मुख्य पृष्ठ की फोटो
- Signature
शेयर मार्केट मे अकाउंट खोलने के लिए योग्यता
- Share Market मे अकाउंट खुलवाने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आप भारत के निवासी होने चाहिए अगर आप भारतीय मूल के नहीं है तो आपको NRI Demat Account खुलवाना होगा।
- आपको अपने सभी दस्तावेज तैयार रखने होंगे तभी Demat Account खुल सकता है ।
हमे आशा है कि आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद मे आपके सवाल – शेयर मार्केट मे अकाउंट कैसे खोलें ? 2023 इसका जबाव मिल गया होगा । आपको यह पोस्ट अच्छी लागि है तो आप अपने दोस्तों के साथ मे भी शेयर करें ।