Online Bijli Bill kaise Bhare- दोस्तों आज के Digital India बनने के दौर मे ज्यादातर सभी काम आप Online घर बैठे कर सकते हैं । उनमे से एक है बिजली बिल का काम अब बिजली के सभी कामों को आप Online कर सकते है । चाहे फिर Electricity bill payment करना हो । या फिर आपको Online Bijli bill check करना हो ।
इस पोस्ट मे आपको Online Bijli Bill kaise Bhare 2023 इसके बारे मे पूरा डीटेल मे बताया है, यह जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़ें ।
Online Bijli Bill kaise Bhare?
बैसे तो बिजली बिल जमा करने के लिए बहुत सारी Website और Apps है । लेकिन मै आपको इस पोस्ट मे Paytm और Google Pay से बिजली बिल कैसे भर सकते है इसके बारे मे बताएगे । क्युकी इन app से आप आसानी से electricity bill payment कर सकते है । और यह safe भी है ।
Paytm se Online Bijli Bill kaise Bhare?
अगर आप मोबाईल फोन से बिजली बिल भरना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने फोन Paytm की app को install करना होगा , और आप computer या laptop से बिल भर रहे है तो आपको Paytm की official Website पर आना होगा । तभी आप Paytm से electricity bill भर सकते हैं । Paytm से बिजली बिल भरने के लिए आपका Paytm account भी होना चाहिए । Paytm से bill भरने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को follow करें ।
- सबसे पहले Paytm App को Open करना होगा । जैसे ही आप Paytm App को Open कर लेते है तो आपके सामने कुछ इस तरह इंटरफेस दिखता है, इसमे Electricity Bill लिखा है उस पर आपको क्लिक करना है ।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहाँ पर आपको बिजली कंपनी को सिलेक्ट करना होगा । आप जिस भी जगय से है वहाँ की कंपनी को सिलेक्ट कर ले । अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो आप Dakshinanchal Vidyut Vitram Nigam Limited (DVVNL) को सिलेक्ट करें ।
- उसके बाद आप अपना Consumer Number भरें और Proceed पर क्लिक कर दें । अगर आपको अपना बिजली बिल नंबर नहीं पता है तो आप यहाँ पर (Bijli Bill Number kaise dekhe) क्लिक करके देख सकते हैं ।
- इसके बाद मे आपका बिजली बिल नंबर Paytm से लिंक हो जाएगा अब आपको उस पर क्लिक करके bill Amount भर देना है उसके बाद मे Pay पर क्लिक करें ।
- अब आपको Paytm Pin Number डाल देना है । उसके बाद आपका बिजली बिल जमा हो जाएगा । इसके बाद यही से आप बिल जमा करने की रसीद भी निकाल सकते है ।
Google Pay se Online Bijli Bill kaise Bhare ?
Google Pay से Online Bijli Bill kaise Bhare इसके लिए लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं ।
- सबसे पहले आपको अपना Google Pay App को open कर लेना है ।
- अब आपको bill pay पर क्लिक करके Electricity bill पर क्लिक कर सकते है या फिर app को ओपन करते ही थोड़ा नीचे आकर Electricity Bill पर क्लिक कर सकते हैं ।
- अब आपको अपने यहाँ के बिजली कंपनी को सिलेक्ट करना होगा ।
- अब आपको अपना नाम और बिजली बिल अकाउंट नंबर को भर कर save कर लें ।
- इसके बाद मे आप बिल नंबर पर क्लिक करके पैसे भरें, उसके बाद pay पर क्लिक करके बिजली बिल भर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें – शेयर मार्केट मे अकाउंट कैसे खोले 2023
Conclusion-
हमे उम्मीद है कि आज के इस आर्टिकल मे “Online बिजली का बिल कैसे भरें” इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी हमारी हमेशा से कोशिश यह रहती है कि जब भी कोई आर्टिकल को पढे तो उसे कोई दूसरा आर्टिकल पढ़ने की जरूरत न पढे उसे पूरी जानकारी मिल जाए ।
यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर और अपने दोस्तों के साथ मे जरूर शेयर करें। आपको इस ब्लॉग के बारे मे कोई भी सुझाव देना हो या हमसे कोई भी सबाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेन्ट कर सकते हैं । आपके कमेन्ट का रिप्लाइ जल्द ही दिया जाएगा धन्यवाद ।।